दंतेवाड़ा। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अन्तर्गत् ग्राम कुपेर कुंजाम पारा के आंगनबाडी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। सभी पात्र आवेदिका 10 नवम्बर तक बंद लिफाफा/डाक या स्वयं उपथित होकर परियोजना कार्यालय दन्तेवाड़ा में कार्यालयीन समय 10%30 बजे से 5%30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा में कार्यालयीन समयावधि में संपर्क किया जा सकता है।