window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); कोरोना वायरस कोविड-19 : जिले के 08 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

कोरोना वायरस कोविड-19 : जिले के 08 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित


बेमेतरा। अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-अतरिया, ताला, पेंड्रीतराई एवं सुखाताल मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री अजय चेद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी तरह तहसील बेरला के ग्राम-पाहंदा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-पाहंदा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। इसी तरह तहसील नवागढ़ के ग्राम-भिलौनी एवं रिसामली मे कोरोना पॉजिटिव का केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। भिलौनी एवं रिसामली के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभगीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील थान खम्हरिया के ग्राम-हेडसपुर मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-हेडसपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुवेर्दी होंगे।