महासमुन्द। तुमगांव के पास स्थित कोडार खल्लारी माता मंदिर के पास बस ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी जिससे पिता - पुत्र सहित एक अन्य रिश्तेदार की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक ग्राम बेमचा और सोरिद के हैंं। मृतकों में बाइक चालाक गोपीचंद ध्रुव (42) ग्राम बेमचा, भगवती ध्रुव (18 ) और तेजुराम ध्रुव (65) ग्राम सोरिद शामिल हैं। इनमें से तेजूराम और भगवती दोनों पिता - पुत्र हैं और गोपी ध्रुव उनका रिश्तेदार है। तीनों बेमचा से एक ही मोटर साइकिल से ग्राम सोरिद के लिए रवाना हुए थे कि कोडार के पास पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों बस के पीछे चक्के के नीचे आ गए घटनास्थल की ही दर्दनाक मौत हो गई।