window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); जनता जोगी कांग्रेस व भाजपा को लगा झटका, 60 कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

जनता जोगी कांग्रेस व भाजपा को लगा झटका, 60 कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल



मरवाही। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मतदान से ठीक 10 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और जनता जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है दोनों दलों के लगभग 60 कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

शनिवार को पेंड्रा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री व मरवाही के सामान्य प्रेक्षक जयसिंह अग्रवाल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी और जनता जोगी कांग्रेस के लगभग 60 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कहा कि अब हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस के लि काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीन नवम्बर को मरवाही में प्रात: 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कोरोना संकटकाल को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 286 मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।