मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित ‘मुरिया दरबार‘ में शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफिरा साहू, बस्तर महाराजा श्री कमलचंद भंजदेव, बड़ी संख्या में मांझी, चालकी, मेंबरीन तथा प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।