window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड लाखेनगर में लगेंगी पटाखो की दुकानें

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड लाखेनगर में लगेंगी पटाखो की दुकानें



रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा दिवाली पर पटाखा बाजार लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार अस्थायी बाजार हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड लाखेनगर में लगायी जाएगी। जिन पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण हो गया है, उन्हें 10 गुणित 10 साइज की दुकान 6997 रुपए में दी जाएगी। इसके अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी और 630 रुपए लाइसेंस फीस भी जमा करना होगा। इच्छुक दुकानदारों को निगम के जोन क्रमांक 5 कार्यालय की राजस्व शाखा में जाकर 29 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जोन कार्यालय में लाटरी पद्धति से दुकानों का आबंटन किया जाएगा।