window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); क्वींस क्लब को लेकर धर्मजीत का बड़ा आरोप

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

क्वींस क्लब को लेकर धर्मजीत का बड़ा आरोप



रायपुर। छग विधानसभा का विशेष सत्र हालांकि जिन प्रमुख मुद्दों के लिए आहूत था उन पर चर्चा तो हुई लेकिन जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने विवादित क्वींस क्लब का मामला उठाकर माहौल गरमा दिया बल्कि बड़ा आरोप लगाया कि गोवा,मुंबई से लेकर नाईजीरियन कनेक्शन इस क्लब के साथ जुड़ा हुआ है। नशे का अनैतिक कारोबार के साथ लीज का उल्लंघन करने पर क्लब को राजसात कर सरकारी रेस्ट हाउस बना दिया जाना चाहिए। भाजपा विधायक ननकीराम कंवर व अजय चंद्राकर ने भी सवाल दागे। इस बीच कुछ बिंदुओं को लेकर वन मंत्री अकबर के साथ धर्मजीत सिंह की नोक झोंक भी हुई। हालांकि सदन में इस विषय पर उठे एकाएक सवाल ने सबको चौंका दिया। सदस्यों के सवाल पर अकबर ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई शासन की ओर से की जा रही है। किसी भी गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। नशे के खिलाफ पुलिस सभी मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है।