रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज प्रारंभ हुआ। सदन में प्रवेश करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री श्री रविन्द्र चौबे,वन मंत्री मोहम्मद अकबर व अन्य सदस्य। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र के संशोधित कृषि बिल का विरोध कर रही है और इस विषय पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। हालांकि भाजपा इसका पुरजोर विरोध करने की तैयारी में हैं लेकिन सदन में सदस्यों की संख्या बल के आधार पर सरकार जो चाहेगी वही तय होगा।