window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में साल 2019 से फरार चल रहे प्रशांत सिंह

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में साल 2019 से फरार चल रहे प्रशांत सिंह



रायपुर। एसओजी और स्थानीय पुलिस ने उत्तरप्रदेश के ऊंचाहार से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में साल 2019 से फरार चल रहे प्रशांत सिंह पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी थाना को लेकर सीएमएचओ के इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने कर दिया ख़ारिज, जानिए क्यों किया गया ऐसा 

जानकारी के अनुसार, महराजगंज तहसील क्षेत्र के नेवाजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी प्रशांत सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह अपने परिवार के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आया था, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी और ऊंचाहार पुलिस ने उसे धरदबोच लिया।


प्रशांत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कल्पना सिंह ने आरोप लगाया कि एक एमएलसी और विधायक के इशारे पर उनके पति गिरफ्तार किया गया है। यही लोग पति के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाते रहे हैं।