रायपुर। तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फुण्ढहर तालाब के पास व किनारे में खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने इनके से से 7300 रुपये भी बरामद किए।
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फुण्ढहर तलाब पास चार लोग के जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली जिस पर दबिश दी गई और ओप्रकाश बंजारे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4300 रुपये भी जप्त किए। टीम जब लोगों को लेकर थाने ला रही थी तभी तालाब के किनारे तीन लोग और जुआ खेल रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पाा से 3000 रुपये जप्त किए।