राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से यहां राजभवन में कानून के छात्र श्री हर्षल नाहटा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को माहवारी पर आधारित कविता भेंट की। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बायो-डिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन के उपयोग के प्रति समाज में राज्य स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा सरकार द्वारा समस्त गरीब तबके से लेकर आदिवासी वर्ग एवं अन्य सभी महिलाओं के लिए इसकी आपूर्ति व वितरण की व्यवस्था की जाए। श्री नाहटा ने इस संबंध में राज्यपाल को पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर श्री प्रकाश नाहटा भी उपस्थित थे।