window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर। पुलिस ने आज दल-बल के साथ दबिश दी। पांच जुआड़ी पकड़े गए।

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर। पुलिस ने आज दल-बल के साथ दबिश दी। पांच जुआड़ी पकड़े गए।



रायपुर। धरसींवा के सिलतरा में जुआ खेलते 5 लोग पकड़े गए। पुलिस ने उनसे ताशपत्ती के साथ 85 हजार से अधिक नगदी जब्त की है, जांच जारी है।

पकड़े गए आरोपियों में शत्रुघन वर्मा उरकुरा, आशीष पाण्डेय शंकर नगर, सरोज खान गुढिय़ारी, निखिल धीवर उरला, हिमांशु निषाद खमतराई रायपुर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सिलतरा चौकी के नन्दन स्टील सिलतरा फेस 2 के पीछे पिछले कुछ समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने आज दल-बल के साथ दबिश दी। इस दौरान ये सभी जुआरी पकड़े गए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।