रायपुर। पूर्व महापौर व वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे का जन्मदिन असंगठित क्षेत्र जनसमस्या प्रकोष्ठ रायपुर के पदाधिकारियों ने पुराने कांग्रेस भवन में हर्ष के साथ मनाया एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिसमे विशेष रुप से प्रदेश अध्यक्ष माननीय सद्दाम सोलंकी , जिलाध्यक्ष विनायक राठौर , जिला महासचिव डोमेश शर्मा , जिला सचिव युवराज मरकाम हेमसागर पटेल , अखिल धुरंधर , कैलाश साहू , धनराज देवांगन , टीकम देवांगन, गणेश साहू , ऋषभ शर्मा , सागर सैनिक समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।