window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); नलों से कल शाम नहीं आयेगा पानी रविवार शाम से होगी स्थिति सामान्य

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

नलों से कल शाम नहीं आयेगा पानी रविवार शाम से होगी स्थिति सामान्य



रायपुर।  शहर के अधिकांश हिस्सों में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया गया कि इंटेक वेल की मरम्मत कार्य के चलते कल शाम जलापूर्ति नहीं होगी। कल 30 में से 23 टंकियों को पानी नहीं मिलेगा। वहीं, निगम ने दावा किया है कि रविवार शाम तक जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई-भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, मंडी, सड्डू दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी ओव्हर हेड टैंक से जुड़े इलाकों में कल शाम पानी नहीं आएगा।