window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर : मंत्री डॉ.डहरिया ने किया पांच नए उचित मूल्य दुकानों का शुभारंभ

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर : मंत्री डॉ.डहरिया ने किया पांच नए उचित मूल्य दुकानों का शुभारंभ



रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग विकासखण्ड़ के नगरीय क्षेत्र में पांच नए शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन के साथ नए भवन का लोकार्पण किया। उन्हांने आरंग नगरीय क्षेत्र में ज्योत्सना महिला स्व सहायता समूह, उज्ज्वला महिला स्व सहायता समूह, गौरी शंकर महिला स्व सहायता समूह, जय चण्डी महिला स्व सहायता समूह, हिना महिला स्व सहायता समूह के अंतर्गत संचालित होने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का उद्घाटन किया। मंत्री डॉ.डहरिया ने उचित मूल्य की दुकानों में राशनकार्डधारियों का राशन तौलकर दुकान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए उचित मूल्य की दुकानों का संचालन होने और नए भवन उपलब्ध होने से क्षेत्र के राशनकार्डधारियों को परेशानी नहीं होगी। उन्हें आसानी से राशन मिलेगा। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस बात का भी ख्याल अवश्य रखे। किसी तरह की शिकायत आने पर कार्यवाही भी की जा सकती है। इसलिए दुकान का संचालन बेहतर तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन तथा वार्ड के पार्षद उपस्थित थे।