रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक और शारीरिक शिक्षा मुख्य परीक्षा 2021 के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पूर्व में दो बार बढ़ाई जा चुकी है, फिर भी कई छात्र परीक्षा आवेदन भरने से वंचित रह गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रहित में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इसके लिए पुनः पोर्टल खोला जाएगा।माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने इस संबंध में बताया कि ऐसे छात्र जो नियमित, स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं, वे एक हजार रूपए अतिरिक्त विलंब शुक्ल देकर आवेदन भर सकते हैं। ऐसे नियमित छात्र जिनका नियमित प्रवेश शाला में पूर्व में हो चुका है और परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गए हैं ऐसे छात्र के नाम डिलिट कर पोर्टल लॉक किए गए हैं। उन सभी छात्रों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। स्वाध्यायी आवेदन पत्र भरने वाले वे सभी छात्र आवेदन भर सकेंगे जो संबंधित परीक्षा के लिए नियमानुसार पात्र हैं।