रायपुर। सुंदर नगर में संस्था कोपल वाणी और आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से वृद्धजनों एवं मूक -बधिर बच्चों हेतु ड्राई होली का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष पद्म शर्मा ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर वृद्धजनों के लिए ड्राई होली का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय वृद्धजन और संस्था के सदस्य मौजूद रहें। केक काटकर, व सूखे रंगों से होली मनाई गई कार्यक्रम में स्वल्पाहार और भोजन के बाद मूक - बधिर बच्चों ने डांस की प्रस्तुति दी।