संवाददाता
यशपाल यादव , मुंगेली
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को एक साल पुरे होने के उपलक्ष्य में गेलुगाँव (लोरमी) जिला मुंगेली में भगवान श्रीराम की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विदित हो की, पिछले वर्ष 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माणकार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ था।
जिसकी ख़ुशी में ग्रामवासियों और युवाओंद्वारा दीपोत्सव की तर्ज पर पूरे ग्राम और मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। गौरतलब हो की, यह आयोजन गाँव के युवाओं द्वारा किया गया। आयोजन में दीपक यादव ,राहुल यादव ,चंद्रकुमार यादव देवराज यादव ,रितेश यादव, कुलदीप यादव, कृष्णा यादव ,विशाल यादव, विनोद यादव, धनेश्वर यादव ,करण यादव ,चेतन दिव्यांशु, आकाश यादव , बलराम हितेशदास समेत अन्य युवा भी उपस्थित रहें और उन्होंने हिन्दू समाज की सेवा और सुरक्षा का संकल्प भी लिया।