window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); RAIPUR : ABVP पश्चिम के द्वारा किया गया भारत माता की महाआरती

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

RAIPUR : ABVP पश्चिम के द्वारा किया गया भारत माता की महाआरती



Reporter - महेश सोनी

रायपुर।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर पश्चिम भाग द्वारा देश के आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रविवार शाम भारत माता चौक में भारत मां की महाआरती का आयोजन किया गया।  जिसमें एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर भारत माता की आरती की और भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ,  पश्चिम भाग उपाध्यक्ष सतीश रजक, पश्चिम भाग सह मंत्री अखिल साहू , वेदांश पांडे , शेखर झा, विशाल आदित्य, राजपूत साहिल गौतम , गौरव शर्मा , आयुष साहू , योगेश मयंक आयाम वसु साहू , मयंक यादव, नील राजपूत, दशरथ साहू, लुकेश यदु, लोमेश जंघेल, भूपेश साहू, आशीष सेन्डे, राहुल वर्मा, सोम शुक्ला, गोपी साहू, जय उइके, गजेंद्र जांगड़े, वंश पटले एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।