जिला मुंगेली में आयोजित यादव समाज प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम में कुण्डा निवासी सूरज यादव को समाज द्वारा यादव गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया बुधवार को जिला मुंगेली के सामुदायिक भवन में पांचोराज यादव महासमिति जिला सर्व यादव समाज मुंगेली जिला यदुवंशी सेना मुंगेली द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम मुख्यातिथि नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष होमेन्द्र गोस्वामी कार्यक्रम के अध्यक्षता पंचोराज यादव महासमिति के अध्यक्ष धनीराम यादव सर्व यादव समाज ( महिला विभाग ) के प्रदेश अध्यक्ष सुनीता यादव सर्व यादव समाज ( महिला विभाग ) के कार्यकारी अध्यक्ष धनमती यादव,सर्व यादव समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव प्रदेश महासचिव ( महिला विभाग ) दुर्गा यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व यादव समाज ( महिला विभाग ) हर्षिता यादव महासचिव पंचोराज देवी शंकर यादव यदुवंशी सेना जिला अध्यक्ष संजू यादव सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष नरेश यादव कार्यकारी जिला अध्यक्ष धनीराम यादव सचिव सूरज यादव के गरिमामय में उपस्थिति में आयोजित हुआ
मुख्यातिथि होमेन्द्र गोस्वामी एवं समाज प्रमुखों के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों व पर्वतरोही बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
वही प्रवक्ता पंचोराज यादव महासमिति,जिला प्रवक्ता सर्व यादव समाज कवर्धा कुण्डा निवासी सूरज यादव को यादव समाज के गौरव के रूप में यादव गौरव सम्मान से नवाजा गया मुख्य अतिथि एवं समाज प्रमुखों ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सूरज यादव को सम्मानित किया सूरज यादव को समाज द्वारा यह सम्मान समाजिक,राजनैतिक,प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके द्वारा समाज के लिये किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया
आपको बताते चले सूरज यादव समाज मे पांचों राज महासमिति में प्रवक्ता सर्व यादव समाज कवर्धा के जिला प्रवक्ता पंडरिया राज यादव समाज के मिडिया प्रभारी है वही प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष प्रिंट मीडिया संघ कुण्डा शाला विकास समिति के सदस्य एवं गौठान समिति के कोषाध्यक्ष के पद पर आसीन है
समाज द्वारा यादव गौरव सम्मान पाकर सूरज यादव ने कहा समाज द्वारा यह सम्मान ( यादव गौरव सम्मान ) पाकर में स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं उन्होंने ने कहा आगे मैं समाज हित में और इसे बेहतर कार्य धन-मन-तन लगाकर करने कि कोशिश करूंगा इस दौरान कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पांचोराज मनोहर यादव पंडरिया राज यादव समाज के
अध्यक्ष चमरू यादव लोरमी राज के अध्यक्ष अंकालू यादव गोलू यादव कवर्धा यशपाल यादव भागवत यादव माकरी हेमलाल यादव पथर्री सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे