रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (केटीयू) के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी करीब दो महीनों से तनख्वाह के लिए भटक रहे हैं। अब इस संबंध में कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को एक पत्र लिखा है। और उन्हें इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने को कहा है। गौरतलब है की पहले ही दैनिक वेतन भोगियों की सैलेरी न्यूनतम है ऐसे में यदि 2 महीने से उन्हे पैसे नही मिलेंगे तो उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। वहीं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदलाल धनकर ने बताया कि उन्हें वेतन के लिए घुमाया जा रहा है।नंदलाल ने बताया कि सभी नियमित कर्मचारियों को समय से पैसे मिल गए है केवल दैनिक वेतन भोगियों की सैलेरी नहीं मिली है। उसका कहना था कि वित्त विभाग और कुलसचिव से बात करने पर वे मंत्रालय वित्त अधिकारी की ओर से वेतन रुकना बताते हैं। और मंत्रालय में वित्त अधिकारी से बात करने पर वे कुलसचिव और कुलपति का नाम ले रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि, उन्हें 2 महीने से केवल इधर से उधर घुमाया जा रहा है।