रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा दुर्गा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना टीका करण बूस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में ज़ोन 2 से स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित हुई। कॉलेज के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों ने ऑफिस स्टाफ ने एवं आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों ने बूस्टर डोज लगवाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन की पहल हर घर हरियाली अभियान के तहत संस्था में बूस्टर डोज जिन्होंने लगवाया उन्हें पौधा भी वितरित किया गया एवं कहां की वृक्षारोपण महा अभियान से जुड़कर हमारे शहर को सुंदर बनाने के लिए पौधा अवश्य लगाएं, विद्यार्थियों से कहां की सभी बूस्टर डोस अवश्य लगवाएं। कार्यक्रम के प्रभारी सुनीता चन्सोरिया ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया एवं उन्हें भी पौधा दिया एवं 100 से अधिक बूस्टर डोज लगाए गए रायपुर जिला प्रशासन की पहल पर हर घर हरियाली के तहत ज़ोन 2 से 150 पौधे वितरण के लिए प्राप्त हुए जिन्हें वितरित किया गया,साथ ही निवेदन किया जिस तरह से हम अपने बच्चे का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार पौधे का भी पालन पोषण करें।