रायपुर । मोती बाग स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार 21 जुलाई को प्रेस वार्ता किया गया। पूर्व सैनिक और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया। कि 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हमारे सभी भारतीय सेना के नौजवानों का सम्मान समारोह के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा। और कारगिल युद्ध को भारत की एकता और अखंडता के गौरवशाली इतिहास के रूप में देश सदैव याद रखेगा। इस महत्वपूर्ण युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पूरे विश्व ने देखा। आगामी 26 जुलाई 2022 को शहीद स्मारक भवन में एक्स आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 23 वां विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के अजेय योद्धा नायक दीपचंद जी अति विशिष्टि अतिथि के रूप में हमारे बीच उपस्थित रहेंगे।