रायपुर - नगर निगम के संस्कृति विभाग द्वारा 6 जुलाई को जी ई रोड शारदा चौक के किनारे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस गरिमामयी आयोजन में महापौर एजाज ढेबर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर सादर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। और मुख्य रूप से संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी एवं एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, एल्डरमेन अफरोज अंजुम ने भी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। और दूसरी ओर भाजपाई द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शारदा चौक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकात्म परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर और सदस्यगण शामिल रहें। वहीं शंकर नगर मंडल द्वारा संयोजक लोकेश कांवरिया सदस्य अमरजीत छाबड़ा निशुल्क नेत्र जांच, स्वास्थ्य शिविर और चश्मा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश महामंत्री पवन साय द्वारा किया गया। साथ ही डीडी नगर एवं रामसागर पारा मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम रखा गया। और शहर के कई गरीब बस्ती में फल वितरण वृक्षारोपण भी किया गया है।