Reported By - CT News
मुंगेली। लोरमी ग्रामीण अंचल के विद्यालय बिलासा पब्लिक उ. मा. विद्यालय बोड़तरा कलां में भारत सरकार द्वारा 7 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव सप्ताह मनाने की अपील की है। जिसमें हर घर तिरंगा झंडा फहराने एवं बलिदानी शहीदों को याद कर उन्हें नमन कर जोर सोर से स्वतंत्रता दिवस मनानी है इस सब बातों को पूरे ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक करने के लिए बिलासा पब्लिक स्कूल बोड़तरा कला के सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने रैली निकाली और लोगों को यह संदेश दिया कि यह आजादी हमें बहुत से शहीदों की कुर्बानी है। हमारे आजादी के प्रतीक तिरंगा झंडा का सदा सम्मान करें । जिसमें ग्रामीण अंचल के सभी नागरिकों को तिरंगा झंडा दिया गया और अपील किया गया की घर घर में तिरंगा लगाएं। इस रैली में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक डीपी साहू, जे. पाठे, एस आर साहू, एल. आर. घृतलहरे, डी. के. ध्रुव, आर. निर्मलकर, एल. यादव, डी. सेन, एस. यादव, कीर्ति जायसवाल शामिल हुए।