window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर। टाटा स्टारबक्स ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपना पहला स्टोर खोला

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर। टाटा स्टारबक्स ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में अपना पहला स्टोर खोला

 



रायपुर, शनिवार 27 अगस्त को टाटा स्टारबक्स़ प्राइवेट लिमिटेड ने राजधानी रायपुर में अपना पहला स्टोर खोलकर छत्तीसगढ़ में कदम रखने की घोषणा की है। इस प्रवेश के साथ ही, स्टारबक्स अब देश के ३० से ज्यादा शहरों में ग्राहकों को सेवायें दे रही है। नये स्टोर ग्राहकों के लिये स्टारबक्स के सिग्नेचर बेवरेजेस और फूड ऑप्शंस की पेशकश करेगा और सभी को एक स्वागत करने योग्य ‘थर्ड प्लेस’ का अनुभव प्रदान करेगा। टाटा स्टारबक्स प्रा. लि. के सीईओ सुशांत दाश ने कहा, “यह भारत में टाटा स्टारबक्स का दसवा साल है और हमें 282 स्टोर्स के साथ 30 से अधिक शहरों सहित देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर खुशी हो रही है। हमने स्नेह और अपनेपन की संस्कृति बनाई है। रायपुर अपनी समृद्ध संस्कृति और जीवंत धरोहर के लिये जाना जाता है और हम छत्तीसगढ़ में अपना प्रमाणिक ‘स्टारबक्स अनुभव’ लाकर बेहद खुश हैं। नये बाजार में हमारा यह प्रवेश मध्यभारत में हमारी मौजूदगी को और सुदृढ़ करता है और भारत में स्टारबक्स की वृद्धि के लिये हमारे दीर्घकालिक विजन के अनुरूप है। और रायपुर के प्रमुख इलाकों में से एक लालगंगा करंसी टावर में स्थित नये स्टोर का प्राकृतिक और आमंत्रण देने वाला वातावरण स्टारबक्स के प्रसिद्ध सायरन और कॉफी कम्युनिटी के लिये उसकी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। हल्की हरी क्ले टाइल्सट और सुनहरी लकड़ी तथा काली धातु की छटाओं वाला स्टोर का वातावरण आधुनिक, लेकिन सुख देने वाला है। मेटलवर्क की स्थानीय कारीगरी और प्राचीन गोदना कला की ज्यािमिती को सम्मान देते हुए, इस स्टोर के प्रवेश द्वार के पास एक बड़ी कलाकृति भी है, जो कॉफी के खेत का चलते-फिरते परिदृश्य को दिखाती है। यह नया स्टोर स्टारबक्स के सिग्नेचर बेवरेजेस और फूड ऑप्शंरस की पेशकश करेगा, जैसे सदाबहार पसंदीदा जावा चिप फ्रेपुचीनो®, कैफे मोका,सिग्नेचर हॉट चॉकलेट और कैरेमल माचियाटो। अलग-अलग तरह की कॉफी का साथ देने के लिये स्वादिष्ट फूड आइटम्स भी होंगे, जैसे मल्टीलग्रेन क्रोइसेंट में एग व्हाइट और चिकन, डच ट्रफल गेटीयू, रेड वेल्वेेट और ओरेंज केक, चिली चीस टोस्टे, बेसिल टोमेटो एण्ड मोज़ारेला चीस सैण्डिविच, बटर क्रोइसेंट, काकोरी कबाब रैप, आदि, जिनका मजा ग्राहक ले सकते हैं। इस स्टोर में स्टारबक्स मर्चेंडाइज और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी रायपुर के उपभोक्ताओं के लिए माई स्टारबक्स रिवार्ड्स लॉयल्टी प्रोग्राम भी लेकर आएगी, जिसके तहत सदस्यों को पुरस्कार और व्यक्तिगत लाभ दिए जाएंगे, और वे स्टारबक्स को अपनी दैनिक जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे।