रायपुर । 4 अगस्त गुरूवार को रायपुर प्रेस क्लब में गुरुचरण सिंह होरा द्वारा प्रेस वार्ता किया। जिसमें बॉक्सीन को लेकर बताया गया।'द जंगल रंबल' विजेंदर सिंह का मुकाबला घाना के एलियासु सुले के साथ होने वाला है। यह लड़ाई रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 17 तारीख बुधवार को होगा। जो की यह पहली पेशेवर मुक्केबाज लड़ाई है। और वीडियो कॉल के जरिए लंदन से बॉक्सीन चैम्पियन के खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ने बताया। कि आज कल के युवा पीढ़ी जिस दौर से गुजर रही है। उसे लेकर हम युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दे रहे है। इसके बारें में महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए बताया। की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में पेशेवर भारतीय मुक्केबाजी विजेंदर सिंह 'द जंगल रंबल' में घाना के एलियासु सुले का सामना करने के लिए तैयार है। जो रायपुर में आयोजित यह पहली पेशेवर मुक्केबाजी लड़ाई है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से आयोजित की जाएगी। रायपुर में यह पहला पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबला होगा। और टिकट की बुकिंग बुक माई शो में 5 अगस्त से टिकट की बिक्री प्रारम्भ हो पाएगी। जिसका मूल्य 499 रुपए से टिकट की प्रारंभ होती है। रायपुर में इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन मुख्यमंत्री की मदद और समर्थन से ही संभव हुआ है।