Report By- CT NEWS
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले आनंद नगर धनौरा मे ड्रिकी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्ट सेलिंग के गाइडलाइन का धड़ल्ले से उल्लंघन करते हुए चिटफंड का बड़ा खेल खेल रहा था। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में किसी भी सरकारी पन्ने पर रजिस्टर्ड नही पायी गई। यह कंपनी चिटफंड के बढ़ते इस खेल को जल्द से जल्द लगाम लगाने के लिए दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे धरातल पर पहुंचे। जहां कंपनी में दो व्यक्ति काम करते नजर आए। जिन्हें कंपनी के बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं थी। मौके पर अनुपस्थित कंपनी के जिम्मेदार मालिकों को फोन करके एसडीएम द्वारा बुलाए जाने की सूचना दी गई। इसके बावजूद भी कंपनी के रसूखदार नहीं पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद एसडीएम ने कंपनी को सील करने का आदेश दिया। वही रसूखदारओं को कल कोर्ट में पेश होने की बात एसडीएम द्वारा कही गई है.
यह है पूरा मामला।
उक्त कंपनी के द्वारा ₹3000 एंट्री फीस के रूप में बिजनेस स्टार्टअप के नाम से लिया जाता है, जबकि नियमों के अनुसार डायरेक्ट सेलर से किसी भी तरह की फीस किसी भी नाम से नहीं लिया जा सकता
पिरामिड स्कीम बैन होने के बावजूद भी डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर खेल करती है यह कंपनी
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के गुड़ की कंडिका सी का पूरी तरीके से कर रही है कंपनी उल्लंघन
कंपनी की साइट पर प्रोडक्ट के रिटर्न के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई, जबकि डायरेक्ट सेलिंग की धारा 2 के तहत बिजनेस की स्थापना करने के पहले ही अपनी शर्तों के बारे में बताना पड़ता है
कंपनी के पास अपने प्रोडक्ट का किसी भी अधिकृत संस्थान जो दवाई को मानव जीवन के लिए उपयोगी सिद्ध करती उसका कोई भी प्रमाण नहीं है, हर्बल के नाम पर कर रही है पूरा खेल
CELLS CARE24, WELL DETOX CAPSULE जिसका एक बार खरीदने से वापसी होने का कोई भी उक्त कंपनी द्वारा रूल्स नहीं दिया गया है
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के गुण क्रमांक बी के अनुसार कंपनी अपने डायरेक्ट सेल से निश्चित रूप से प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री की उम्मीद नहीं कर सकती जबकि यह कंपनी पहले से ही कुछ राशि तय कर रखी है
धारा तीन की कंडिका क्रमांक सात के अनुसार साफ लिखा है कि कंपनी मानसिक रूप से अंशदान या नवीनीकरण फीस नहीं ले सकती जबकी यह कंपनी प्रत्येक जोइनिंग पर 15% के आसपास कमीशन के रूप मे एडमिन चार्ज लेती है
नियमों को ताक पर रखते हुए लुभावने ऑफर के साथ कंपनी के साइट पर लाखों रुपए के चेक के साथ लगाए गए हैं फोटो
रेजिडेंशियल इलाके में खोली गई है यह कंपनी