window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर। मौसम को देखते हुए झांकी स्थगित की गई। अब 12 को निकलेंगी गणेश झांकियां

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर। मौसम को देखते हुए झांकी स्थगित की गई। अब 12 को निकलेंगी गणेश झांकियां



Report By-CT NEWS 

रायपुर। राजधानी रायपुर में 11 सितंबर को निकलने वाली भव्य गणेश झांकी स्थगित कर दी गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए झांकी कल यानी 12 सितंबर को निकाली जाएगी। जिला-पुलिस प्रशासन और झांकी समितियों के बीच बैठक हुई। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। इसकी जानकारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने कहा कि जो राजनांदगांव से झांकिए आई हैं, वो पानी में भीग गईं थी, जिसके कारण जनरेटर से लेकर गाड़ियों में करंट आ रही है। इसलिए आज बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि झांकियां आज नहीं, बल्कि कल निकाली जाएंगी। आज के लिए जो रास्ते बंद किए गए थे उन्हें बहाल किए जा रहे है।