रायपुर | प्रदेश के महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों में छात्र अब 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे | खाली सीटों को देखते हुए यह फैसला किया गया है |प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को मिलाकर स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 80 हजार सीटें रिक्त रह गयी है |
कई निजी महाविद्यालयों में प्रवेश संख्या दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच पाई है | स्नाकोत्तर कक्षाओं में भी स्थिति विशेष अच्छी नहीं है | बड़े महाविद्यालयों को छोड़कर अन्य स्थानों पर पीजी की आधी सीटें भी नहीं भर पाई है | स्थिति को देखते हुए तारीखे बढ़ाई जा रही है |