window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); उपभोक्ता संगठन का राष्ट्रीय कार्यशाला 9 को

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

उपभोक्ता संगठन का राष्ट्रीय कार्यशाला 9 को



Report BY- CT NEWS 

रायपुर। अपेक्स संस्था कंजूमर कोआर्डिनेशन काउंसिल नई दिल्ली की अगुवाई में 9 सितंबर को राजधानी रायपुर में उपभोक्ता संगठनों की राष्ट्रीय कार्यशाला होना है जिसमें सेवा एवं वस्तु देने वाली कई अग्रणी संस्था यूनिवर्सिटी शासकीय, गैर शासकीय विभाग के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं। यह उत्साह कार्यक्रम हेतु संयोजक छत्तीसगढ़ की संस्था उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन को मार्गदर्शन समिति बनाया गया है। जिसमें सम्मेलन के आयोजक डॉ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता अमरजीत भगत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव कुमार डेहरिया राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम व सीसीसी के चेयरमैन डॉ पी रामा राव के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष व रजिस्ट्रार विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तथा उक्त आयोजन में उपभोक्ता संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करते हुए देश में उपभोक्ता की स्थिति व उनके अधिकार पर भी कई वक्ता अपनी बात रखेंगे। साथ ही कई विभागों के लोग भी विषय अनुसार चर्चा करेंगे। हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं के अधिकार को बताने तथा जागरूक करने और उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में बेहतर करने प्रयास हेतु यह आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस आयोजन के बाद उपभोक्ता हित में संगठन को बल मिलेगा और हम आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु हमारी संस्था लगातार कार्य करते रहेगी साथ ही या संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से देना चाहती है उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम चालू करने से पहले राष्ट्रीय कार्यशाला संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर हीरक जयंती वर्ष पर स्वर्गीय राजीव गांधी को समर्पित करते हुए किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में अपनी उपस्थिति देते हुए उपभोक्ता जन जागरूकता के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने आपसे सहयोग चाहते हैं।