Report By-CT NEWS
रायपुर। गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर रायपुर शहर में उत्साह नजर आ रहा है। इस साल गणेश प्रतिमाओं की खरीदी पिछले कई सालों में सबसे अधिक हो रही है। राजधानी के सदर बाजार में स्थित दुकानों में भीड़ अधिक देखने को मिल रही है। जिससे शहर की सड़के जाम होती नजर आ रही है। और लोगो को आने जाने में तकलीफ उठानी पड़ रही है। इसी विषय पर सीटी न्यूज संवाददाता ने ट्रैफिक नियमों को लेकर डीएसपी सतीश ठाकुर से खास बात चीत की। उन्होंने बताया की इस वर्ष गणेशोत्सव में शहर में जगह जगह पर गणेश पंडाल लगाया जा रहा है। जिससे राजधानी में ट्रैफिक को लेकर नए इंतेज़ाम किये गए है। आगामी त्योहारों को देखते ट्रैफिक पुलिस ने बहुत से जगहों पर बल को बढ़ा दिया है। गणेश उत्सव समितियों को भी सड़को से हट कर पंडाल लगाने को भी बोला गया। कोरोना गाइडलाइन हटने की वजह से इस साल गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस बार गणेश पंडालों की संख्या बढ़ी है। जिसे देखते हुए राजधानी रायपुर में ट्रैफिक की व्ययस्था को सख्त किया गया है।