Report By - CT NEWS
रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ रहे ठगे जाने की घटनाएं जिसके चलते आज़ाद चौक थाने में हुआ एफआईआर स्टील ट्रेडर्स कंपनी से करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्टील ट्रेडर्स कंपनी से अलग-अलग तारीख में तीन करोड़ 70 लाख का सरिया लेकर नागपुर के दूसरे कंपनी में बेचकर फरार हो गया। इस दौरान पिता-पुत्र पुलिस से बचने किये बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित छत्तीसगढ़ स्टील ट्रेडर्स कंपनी की है। कंपनी के पार्टनर राजेश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लोहा खरीदी और बेचने का काम करता है। 3 मई को एस.एम.शॉप के संचालक स्वप्निल ने मित्तल 200 मीट्रिक टन सरिया खरीदने का सौदा पक्का किया। वहीं माल का पैसा देने के संबंध में समयावधि तय की गई थी, जिसके अनुसार सरिया की कीमत एक करोड़ 45 लाख रूपये का भुगतान 30 दिनों के भीतर करना तय किया गया था।इसी दौरान राजेश अग्रवाल से स्वप्निल मित्तल ने 5 मई को पुनः 200 मीट्रिक टन सरिया कीमत एक करोड़ 41 लाख रूपये और 9 मई को 120 मीट्रिक टन सरिया कीमत 85 लाख रूपये की मांग किया। जिस पर राजेश अग्रवाल की कम्पनी ने आरोपी द्वारा मांग की गई सरिया को भेज दिया। जिसके बाद राजेश अग्रवाल ने स्वप्निल मित्तल से बिक्री किये गये 520 टन सरिया कुल कीमत तीन करोड 70 लाख की मांग करने पर माल का पिसा भुगतान नहीं किया और फरार हो गया। पुलिस ने बताया करोड़ो रूपये ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुये को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर 5 सदस्यीय विशेष टीम गठित कर राजस्थान एवं उत्तराखण्ड रवाना किया। पुलिस ने आरोपी को उत्तराखण्ड में पतासाजी कर देहरादून स्थित एक धर्मशाला से पकड़ा, जो अपने पिता सुरेश कुमार मित्तल के साथ धर्मशाला में छिपा था। पूछताछ में आरोपी स्वप्निल मित्तल ने अपने पिता सुरेश कुमार मित्तल के साथ मिलकर करोड़ो रूपये की ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी स्वप्निल मित्तल ने बताया कि सरिया को नागपुर निवासी संतोष साहू उर्फ बंटी के नागपुर स्थित रामपाल स्टील फर्म में बेचना और संतोष साहू उर्फ बंटी द्वारा उसे रकम का भुगतान नही करना बताया। आरोपियों के विरूद्ध ठगी के अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा लगभग 40-50 करोड़ रूपये की ठगी की गई है।