रायपुर। Diwali 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोल बाज़ार पहुंचे। जहाँ उन्होंने दिवाली की खरीददारी की। वहीं स्थानीय कुम्हारों से दिये और मटकी भी खरीदे। वहां के लोगों ने CM का लौंग-इलायची खिला कर स्वागत किया। दुकान से दिवाली पूजन की सामग्री एवं गुजराती मिष्ठान भंडार पहुँच मुख्यमंत्री ने मिठाई की भी खरीदी की।