window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); 21 नवंबर को सीएम भूपेश और बीवी श्रीनिवास दिलाएँगे 25 हज़ार युवाओं को भारत जोड़ो का संकल्प

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

21 नवंबर को सीएम भूपेश और बीवी श्रीनिवास दिलाएँगे 25 हज़ार युवाओं को भारत जोड़ो का संकल्प



CT NEWS

रायपुर डेस्क |

भारतीय  युवा कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर  युवा कांग्रेस ने  12 नवंबर से विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ कर दिया है . जिसके लिए भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का पोस्टर भी जारी कर दिए गए है . युवा कांग्रेस द्वारा रखी गई एक पत्रकार वार्ता में  कहा गया किभारत जोड़ो यात्रा एक प्रयास है सभी को जोड़ने का .

हमारे देश की शान तिरंगा झंडा है यह तिरंगा झंडा हमको मुफ्त में नहीं मिला है यह हमने कमाया है यह तिरंगा झंडा भारत के प्रत्येक व्यक्ति को दर्शाता है सभी धर्म को दर्शाता है सभी बोली को दर्शाता है सभी राज्यों को दर्शाता है सभी जातियों को दर्शाता है परंतु आज हमारा तिरंगा झंडा खतरे में है.




क्योंकि हमारे भारत देश को हमारे तिरंगा को BJP और RSS द्वारा बांटा जा रहा है इसे धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है इसे जाति के आधार पर बांटा जा रहा है बंधुत्व भावना की हत्या की जा रही है सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय को विलोपित किया जा रहा है.

 

तो भारत को पुनः जोड़ने के लिए राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर

तक यह 3500 किलोमीटर की विशाल भारत जोड़ो यात्रा निकाली है वही

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूरे छत्तीसगढ़ को एकजुट करने के  प्रयास के साथ निरंतर

पिछड़ा वर्ग हो या चाहे अनुसूचित जाति हो चाहे अनुसूचित जनजाति हो उनको उनका

हक दिलाने के लिए प्रयास कर  रहे हैं.यह यात्रा केंद्र द्वारा उत्पन्न  बेरोजगारीराजनीतिक केंद्रीकरण से लड़ने के लिए कट्टरता और नफरत को खत्म करने के लिए निकली जा रही हैं .

 

जिसके लिए 21 नवंबर को लगभग 25000 युवाओं की उपस्थिति में भारत जोड़ो यात्रा संकल्प

समारोह के साथ सभी युवायुवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी श्रीनिवास व मुख्यमंत्री 

भूपेश बघेल की उपस्थिति में भारत को जोड़ने का संकल्प लेंगेकार्यक्रम सुबह

11 बजे से दोपहर 3बजे तक बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में रखा गया हैं .

कायर्क्रम में देश भक्ति रॉक बैंड समेत कुछ स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया हैं .

 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा साथी भारत जोड़ने के लिये विभिन्न संकल्प लेंगे,

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न तैयारिया की जा रही है

 

·        जिला एवं विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ‘भारत जोड़ो युवा संकल्प’ समारोह के तख्तियों का प्रयोग किया जाएगा .

·        21 नवंबर को ‘रायपुर चलो’ नारे का प्रयोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किया जाएगा  

·        जगह - जगह वाल पेंटिंग एवं फ्लैक्स लगवाए जाएँगे.

·        आन्दोलन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा .

·        वही 18 तारीख  से सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ही प्रोफाइल पिक्चर आगामी कार्यक्रम के पूर्ण होने तक लगाएँगे.

· भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का हैशटैग #Bharatjodoyuvasankalpsamarohcg को हमें अधिक से अधिक ट्वीट करके उच्च स्थान पर ले जाना है।

·        भारत जोड़ो यात्रा के दौरानमिलने वाले लोगों को एवं उनके घर पर कार्यक्रम से संबंधित पर्चे \ हैंडबिल बाटना है।

·        19 तारीख  को जिलास्तरीय बाईक रैली निकाल कर 21 तारीख  को  रायपुर चलोभारत जोड़ो , के नारो के साथ नगर भ्रमण होगा

·        भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह थीम की  हेल्प डेस्क- महाविद्यालयों में लगाईं  जाएगी 

 

·        वही सर्वश्रेष्ठ जिला एवं विधानसभा को सम्मानित भी किया जाएगा .