window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); मुख्यमंत्री भूपेश की घोषणा : अब उमरदा बनेगा तहसील

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

मुख्यमंत्री भूपेश की घोषणा : अब उमरदा बनेगा तहसील


 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा खुज्जी के ग्राम छुरिया पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं भी की।

छुरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं

  1. छुरिया स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
  2. मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
  3. उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनवाया जायेगा ।
  4. तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा
  5. ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।
  6. नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
  7. ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी ।
  8. नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा।
  9. उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की।