भानुप्रतापपुर CT NEWS– भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस की प्रत्यशी सावित्री मंडावी के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वर्गीय मनोज मंडावी ने जो रिकॉर्ड भानुप्रतापपूर में बनाया है उससे भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे. आदिवासी समाज की नाराजगी को लेकर कहा कि चुनाव लड़ने से किसी को रोका नहीं जा सकता है यहां तो प्रजातंत्र है अंतिम में जब नाम वापसी का समय आएगा तब स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन- लड़ेगा नही पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सारी उपचुनाव हार रही है चाहे दंतेवाड़ा का हो या चित्रकूट का या मरवाही खैरागढ़ का सारे उप चुनाव हार रहे है |