window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म नोनी के अनहोनी की शूटिंग 1 जनवरी से

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म नोनी के अनहोनी की शूटिंग 1 जनवरी से


संवाददाता - सुनील सोनी 

रायपुर। छॉलीवुड फिल्म 'नोनी के अनहोनी' इस फिल्म की शूटिंग जनवरी महीने की पहली तारीख से शुरू होने वाला है इस फिल्म के डायरेक्टर होमन देशमुख ने बताया कि यह फिल्म हमारे राज्य की पहली ऐसी फिल्म बनेगी। जो छत्तीसगढ़ को एक नया मुकाम देने और पूरे छत्तीसगढ़ की सैर करवाने वाली, गुदगुदाने वाली एक पारिवारिक फीचर फिल्म "नोनी के अनहोनी" अगले साल छत्तीसगढ़ के दर्शको सामने होगी, फिल्म का शूट 1 जनवरी से शुरू होने वाला है। फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के कई मनोरम दृश्य देखने मिलेंगे साथ ही यहाँ की संस्कृति और सभ्यता का भी दर्शक लुत्फ उठा पायेंगे । एचडी प्रोडक्शन की पेशकश इस फ़िल्म के निर्माता होमन देशमुख और वीरेंद्र शुक्ला हैं। फ़िल्म में क्रिएटिव प्रोडूसर की भूमिका में होंगे डॉक्टर गौरव शर्मा फिल्म निर्माता होमन देशमुख ने बताया के "फिल्म में छत्तीसगढ़ के कुछ खास पारम्परिक व्यंजन पर विशेष ध्यान देने के अलावा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसे हमारे राज्य के कुछ खूबसूरत स्थानों में शूट किया जाएगा। ताकि हम राष्ट्रीय सिनेमा को छत्तीसगढ़ की तरफ और आकर्षित कर सकें। और छत्तीसगढ़ की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दे सकें। इस फिल्म को अपनी अदाकारी से सजाएंगे मुख्य कलाकार अनिकृति चौहान और एवरग्रीन विशाल।