window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); रायपुर। आंध्र एसोसिएशन एवं कार्यकारिणी समिति विष्णुपरायान महायज्ञ 17 से

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

रायपुर। आंध्र एसोसिएशन एवं कार्यकारिणी समिति विष्णुपरायान महायज्ञ 17 से


रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में हुए प्रेस वार्ता में आंध्र एसोसिएसन के अध्यक्ष जी स्वामी ने बताया। कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महान यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है। बालाजी कल्याण मंदिर की स्थापना आंध्र एसोसिएशन रायपुर के द्वारा तिलक नगर, गुढ़ियारी में की गयी। जिससे मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क रियायती दरों पर उपयोग किया जाने लगा। जी स्वामी ने कहा कि आंध्र एसोसिएशन द्वारा पंच कोटि विष्णु नाम पारायण आंध्र एसोसिएशन एवं महिला विंग के सम्पूर्ण सहयोग से धनुर्मास के प्रारम्भ में जो की आज शाम 6.00 से प्रारम्भ हो रहा है। श्री बालाजी कल्याण मंदिर, गुढ़ियारी के तत्वाधान में पञ्च कोटि श्री विष्णु नाम स्त्रोत पारायणं दिनांक 17 दिसंबर को प्रातः 8.00 बजे से 21 दिसंबर रात्रि 8.00 बजे तक लगातार पांच दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 450 स्थानीय लोगों के अलावा अन्य स्थानों के लोग भी अपना नाम पंजीकृत कर सहयोग प्रदान कर रहें हैं। जो अपने आप में एक विश्वरिकार्ड कायम करने की दिशा में पहला कदम है। इत्यादि इस महान यज्ञ में अपना सहयोग प्रदान करने के अलावा श्री विष्णु नाम पारायण में शामिल हो रहें हैं। इस सम्पूर्ण पारायण कार्यक्रम जो श्री बालाजी कल्याण मंदिर, गुढ़ियारी के प्रांगण में संचालित किया जा रहा है, में अन्य स्थानों पर जैसे, श्री बालाजी विद्या मंदिर, देवेन्द्र नगर, श्री राम मंदिर, टाटीबंध, गणेश मंदिर-शिवानन्द नगर, श्री वेंकटेश मंदिर-भिलाई, श्री वेंकटेश्वर एवं राममंदिर-बिलासपुर इत्यादि स्थानों के प्रांगण में भी श्री विष्णु पारायण का सञ्चालन किया जा रहा है, जो मुख्य आयोजन के साथ सम्मिलित है। वर्तमान में आंध्र एसोसिएशन रायपुर द्वारा आंध्र समाज की संस्कृति, आचार विचार एवं पारंपरिक गतिविधियों का संरक्षण करते हुवे स्थानीय लोगों के साथ अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक कलाओं का आदान प्रदान करते हुवे अपनी कर्मभूमि छत्तीसगढ़ राज्य की सेवा करने में निरंतर गतिशील हैं। इसके साथ साथ श्री बालाजी विद्या मंदिर, देवेन्द्र नगर, श्री बालाजी कल्याण मंदिर, गुढ़ियारी, रायपुर का संचालन की शैक्षणिक एवं क्रीडा के क्षेत्र में कार्य करते जा रहें हैं,