रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। 34वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता उद्घघाटन समारोह के साथ शुरू होगी और 21 दिसंबर को अविस्मरणीय समारोह के साथ आरम्भ होकर दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को ग्रैंड फिनाले के साथ पुरस्कार वितरण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगी । इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन तिथि कि उदघोषणा प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषित किया है तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी के द्वारा ब्रोशर रिलीज करते हुए उक्त आयोजन के सफलता की शुभकामना दी । इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ माननीय न्यायमूर्तिगणों, मंत्रीगणों विशिष्ट अतिथि गणों के सानिध्य व 20 उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के टीम व अधिवक्ताओं तथा आमन्त्रित जनों की उपस्थिति में सम्पन्न होना निश्चित हुआ है । राज्य में आयोजित उक्त आयोजन के द्वारा अतिथिगणों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन, लोककला एवं संस्कृति आदि से अवगत करवाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता के स्वागत समारोह में अखिल नृत्य प्रदर्शित करेंगी। इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण रूप से सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, उडिसा, औरंगाबाद, प्रयागराज, इंदौर, लखनउ, जबलपुर,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ग्वालियर, तमिलनाडु, नागपुर, गोआ, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आदि की टीमें शिरकत करेंगी ।
आई.सी.सी. के नियमों के तहत खेले जायेंगे
1. प्रत्येक मैच जो कि35-35ओवर के होंगे।
2. फाइनल मैच 40 ओवर का होगा।
3. इस प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुवात 22 दिसंबर से होगी 4. जो कि 24 दिसंबर तक खेले जायेंगे।
5. जिसके पश्चात 25 दिसंबर को विश्राम दिवस रखा गया है।
6. इस प्रतियोगिता में 26 दिसंबर को चारों क्वाटर फाइनल मैच खेले जायेंगे ।
7. फाइनल मैच 28 दिसंबर को खेला जावेगा।
उक्त समस्त आयोजन को छत्तीसगढ़ स्टेट किकेट संघ, रायपुर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उक्त आयोजन के रात्रिकालीन इवेंट्स में ए टी ग्लिटज एंड ग्लैम नाईट के नाम से आठों रात्रि मनोरंजक, रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिनमें, छत्तीसगढ़ लोक कला प्रस्तुति के साथ सुरमयी गीतों की शाम, सुर साज के आयोजन होंगे साथ ही विधिक जागरूकता हेतु जन जन के सहयोग हेतु विभिन्न विषयों पर लीगल सेमिनार होंगे । उपरोक्त प्रतियोगिता में 400 अधिवक्ता खिलाड़ी शिरकत करेंगे । आयोजन में प्रथम मर्तबा महिला अधिवक्ताओं के क्रिकेट स्पर्धा को जोड़ा जा रहा है जिसमें संभावित रूप से सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक, नागपुर, मुम्बई, छत्तीसगढ़ आदि की टीम इतिहास बनाने पहली बार उतरने की संभावना है ।