मुंगेली। 18 दिसंबर रविवार को गुरुघासीदास जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिसमे मुंगेली जिला के यदुवंशी सेना के द्वारा इस पर्व में यादव भवन पेंडाराकापा मुंगेली में संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जयंती के पावन अवसर पर बैठक रखा गया। उक्त कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले घासीदास बाबा जी का पुष्प माला व दीपज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात समाज के उपस्थित प्रमुखों के द्वारा बाबाजी के प्रेरणा स्रोत संदेश पर विचार रखें। समरसता, भाईचारा, सत्य और अहिंसा और मनखे मनखे एक समान जैसे वाक्य को बोलकर उच्च-नीच की दीवार को गिराकर दलित पिछडो को समरसता के सूत्र में बाँधने का अथक प्रयास किए। इसके लिए मानव समाज उनका ऋणी रहेगा। उक्त कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में धनीराम यादव लोरमी , धनीराम यादव मुंगेली से, मनोहर यादव, संजू यादव यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष चंद्रकुमार यादव, सचिव राकेश यादव, विजय यादव मोहित यादव, राजेंद्र यादव, यशपाल यादव, हरीश यादव, राजेश यादव सूरज यादव रामभजन यादव प्रह्लाद यादव आदि उपस्थित थे ।