संवाददाता - यशपाल यादव
मुंगेली। ग्राम पंडरिया ब्लॉक में 18 दिसंबर को सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ट का बैठक यादव भवन मे 1 बजे रखा गया। कार्यक्रम प्रारंभ के पश्चात सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के बाद परिचय स्वागत किया गया। समाज की एकता व अखंडता को बनाए रखने और समाज में चल रहे बुराइयों को दूर करने की बात कही गई। युवाओं के समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई जिम्मेदारियां दी गई। बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यो के सर्व सम्मति से सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ट पण्डरिया का निम्नलिखित पदाअधिकारीयो का गठन किया गया संरक्षक तामस्कर यादव रमताला, अध्यक्ष प्रदीप यादव पंडरिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र (राजू) यादव बिसेसरा, उपाध्यक्ष टेकराम धोबट्टी, तुलसी यादव दशरंगपुर, प्रकाश यादव पांडातराई, महासचिव बल्लू यादव दलपुरवा , महामंत्री, बिसेन यादव कुम्ही , महामंत्री हरीश यादव दशरंगपुर , कोषाध्यक्ष अजय कुमार यादव पुतकी कला, मीडिया प्रभारी रितेश यादव पण्डरिया इस बैठक मे लक्षमन यादव, सालिक यादव, विनोद यादव, रुपेश यादव, कोमल यादव, ओमप्रकास यादव, चन्द्रकुमार यादव, मनिष यादव, बिट्टू यादव, अनुराग यादव, रकेश यादव, शिवनाथ यादव, संतोष यादव राजूराम यादव आदि सदस्यों की उपस्थिति मे ब्लाक स्तर पर नव निर्वाचित पदाधिकारीओ का गठन किया गया एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी नव युवा संक्लपित हुये।