रायपुर।CG News राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक में रहने वाली एक महिला की लाश उसके घर में संदिग्ध हालत में मिली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतिका का नाम कीर्ति जंघेल है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतिका के शरीर में चोट का निशान है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।