संवाददाता - सुनील सोनी
रायपुर। सोनु राव द्वारा लिखित पुस्तक जिम्मेदारी के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें लेखक सोनु राव ने अपनी लिखित पुस्तक के संबंध में बताया। की यह पुस्तक को लिखने का उददेश्य आज की युवा पीढ़ी पर सबसे ज्यादा प्रकाश डाला है। आज की युवा पीढी सही समय पर अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ पाते है। और समय से पहले वो हर चीज पाना चाहते हैं। और इस कारण गलत रास्तो का चुनाव कर बैठते हैं युवा पीढी की सबसे बड़ी कमजोरी नशा हैं। इसके कारण उनकी मानसिक शक्ति अच्छा बुरा का समझने की शक्ति क्षीण हो गई हैं। नशा उनके शरीर और दिमाग पर इस तरह हावी हो चुका है कि वो अपराध के दलदल में फसते चले जा रहे है। आज के इस दौर में वे अपने परिवार एव समाज की जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में भी आज के युवा शिक्षा की उपयोगिता को ना समझ कर केवल उसे पढाई मात्र समझ कर उससे दूर भाग रहे हैं। जिससे परिवार / समाज में योग्य युवाओं की कमी सी हो गई हैं। योग्यता के अभाव में वह अपने अवसर को भी नहीं समझ पा रहे हैं। जिससे समाज में बेरोजगारी की बाड़ सी आ गई हैं। योग्यता के ना होने के कारण किसी भी क्षेत्र में भाग नहीं ले पाते और पिछे रह जाते हैं। जिसके कारण परिवार में मानसिक परेशानी एंव अर्थिक गरीबी का भारी सामना करना पड़ता हैं इन्ही व्याप्त सारी समस्यों को देखते हुए लेखक सोनू राव की लिखित पुस्तक 3 MAGICAL WORDS (RAO) जिम्मेदारी गया इससे नयी पीढ़ी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके। और अपने दैनिक जीवन में उसका भाग-1 का विमोचन किया अनुसरण कर, अपनी योग्यता को समझकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके यह पुस्तक विचार मात्र नहीं है। बल्कि लेखक के जीवन के उस मोड़ से संबंधित हैं जिस मोड़ में आजकल के युवा भटक जाते हैं। एव अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण नहीं कर पाते है सोनू राव द्वारा इस पुस्तक को लेकर युवाओं से विश्वास ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद हैं। की इस पुस्तक को पढ़ने के बाद युवाओं के जीवन में वो कांतिकारी परिर्वतन आयेगा जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी उस हर सवाल का जवाब इस पुस्तक में जरूर मिलेगा। राव ने छात्र छात्राओं से भी विशेष अपील की है कि इस तीन मेजिकल वर्ड को पहचाने और अपने दिनचर्या में जोड़ ले। इस प्रेसवार्ता में राव कल्सेस ग्रुप से वेदप्रकाश यादव, अनिल बारले , मोहन राव, जितेन्द्र नियाल उपस्थित रहे।