संवाददाता - सुनील सोनी
रायपुर। मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क कैंसर परीक्षण का शिविर लगाया जा रहा है। यह भव्य आयोजन शहर के मध्य स्थित टाउन हॉल कलेक्टर परिसर कचहरी चौक रायपुर में 25 से 27 जनवरी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस शाखा के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन आयोजित है। मारवाड़ी युवा मंच आधुनिक तकनीकी मशीनों से सुसज्जित मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन द्वारा और संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल परामर्श विशेषज्ञों के प्रथम जांच द्वारा किया जायेगा। यह कैंप रायपुर के आम जनमानस सर्व समाज हेतु आयोजित है जिसका लाभ प्रथम स्तर पर कोई भी ले सकता है।
उन्होंने यह भी बताया की कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका पता अक्सर गंभीर स्टेज पर आकर लगता है। इस निशुल्क शिविर में मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन व कुशल डॉक्टर द्वारा परीक्षण किया जायेगा। ताकि समय रहते मरीज द्वारा कैंसर का इलाज किया जा सके। यह तीन दिवसीय निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक आम लोगों को इसका लाभ मिले।
इस मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा के संस्थापक अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, हर्ष अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल और भी सदस्य उपस्थित रहें