संवाददाता - ब्यूरो चीफ
रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरम्यानी अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी गजानंद गोपाल सोनी के दामाद की खड़ी एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 DK 6278 को थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित आयुर्वेदिक कालेज से चोरी कर ले गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पिता का नाम पवन कुमार शर्मा उम्र 27 साल निवासी समता कॉलोनी गायत्री मंदिर के पीछे मकान 244 थाना आजाद चौक रायपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक CG/04/DK/6278 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी अमित शर्मा के विरूद्ध वर्ष 2019 में थाना गंज में हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस प्रकरण में भी आरोपी अमित शर्मा की गिरफ्तारी की जा रहीं है।