रायपुर। प्रमुख समाज सेवी एवं गांधीवादी डॉ. एस. एन सुब्बाराव की जयंती पर 3 से 8 फरवरी तक राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली और छ.ग. एवं दिव्यांग पहल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष चूड़ामणि यादव ने बताया की देश भर के 30 राज्यों के साथ-साथ 5 पड़ोसी देशों के लगभग 500 युवक-युवतियाँ हिस्सा ले रहे हैं। डॉ. एस.एन. सुब्बाराव ने अविवाहित रहते हुए अपना पूरा जीवन देश के युवाओं एवं भारत माता के प्रति समर्पित कर दिया। उनकी जयंती को पूरा देश मनाना चाहता था। यह सौभाग्य छ.ग. के युवाओं को मनाने का मौका मिला है। जिससे प्रदेश के युवा बहुत उत्साहित हैं। राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है। कि 2 और 3 फरवरी को देश एवं विदेश से युवा रायपुर पहुंच जाएंगे। और शिविर स्थल के रूप में वर्किंग वूमेन्स हॉस्टल फुण्डहर में रूकेंगे। 4 फरवरी को एक शांति सद्भावना रैली का आयोजन भी किया गया है। सचिव सुमीत शर्मा ने बताया कि 4 फरवरी को उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं खेल मंत्री छ.ग. शासन उमेश नंद कुमार पटेल चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं उपाध्यक्ष छ.ग. पिछड़ावर्ग पारसनाथ राजवाडे विधायक एवं संसदीय सचिव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। एवं इस कार्यक्रम को छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निमंत्रण स्वीकार किया।