संवाददाता - सुनील सोनी
रायपुर। 21 जनवरी को होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए टीम इंडिया रायपुर पहुंच चुकी है। रायपुर एयरपोर्ट में फैंस की भीड़ देखी गई। टीम इंडिया ने फैंस को कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन फिर भी फैंस हर जगह उन्हें देखने के लिए बेताब रहे। रायपुर एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरिट पहुंची। आपको बता दें कि टीम इंडिया ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की टीम भी साथ पहुंची हुई है। और दोनों ही टीम होटल कोर्टयार्ड मैरिट में रुके हुए हैं। यहां पर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी को भी होटल के अंदर जाने की मनाही है। हालांकि फैंस हर तरफ से टकटकी लगाए बैठे हुए हैं कि उनके खिलाड़ियों की एक झलक मिल सके। इसी तरीके से आपको बता दें कि कल यानी 20 जनवरी शुक्रवार को प्रैक्टिस करने क्रिकेट स्टेडियम जाएगी। 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दोपहर 1:00 बजे से मैच की शुरुआत होगी।