संवाददाता - सुनील सोनी
बिलासपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का 100 वर्ष प्रारंभ हो चुका है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव बुधवार को रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया। कि 5 मार्च की दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण बिलासपुर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक एवं प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी राज्यों में इसका समारोह शुरू हो गया है इस बैठक मै प्रमुख एजेंडा राष्ट्रीय जनगणना और अहीर रेजिमेंट है और उपस्थित मंजू यादव ने बताया कि 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी प्रदेश में गरीब परिवार से 10 वीं कक्षा के 100 बच्चो को पढ़ाने की घोषणा की। और 100 से अधिक पौधे भी लगाए जाएंगे । मंजू यादव ने बताया कि हम इसमें प्रमुख अतिथियों के रूप में सभी राज्यों से केन्द्रीय मंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री मंत्रीगण व समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस पत्रकार वार्ता में यादव प्रकोष्ठ के प्रमुख महासचिव एसडी यादव , संरक्षक एवं संयोजक राष्ट्रीय अहीर रेजिमेंट प्रकोष्ठ ब्रिगेडियर प्रदीप यदु , राष्ट्रीय सचिव डीआर यादव , प्रदेश अध्यक्ष शोभा राम यादव , प्रदेश महामंत्री देव यादव , प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल यादव , रायपुर प्रभारी सूरज यादव प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजू यादव , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिथिलेश यादव उपस्थित रहे।