window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-YRJD2FN4QJ'); RAIPUR... विदेशो में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही छात्रा

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Ads

Ads

RAIPUR... विदेशो में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही छात्रा



संवाददाता - महेश साहु

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टूडेंट अब सिर्फ शहर में नहीं बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है। ऐसा ही करके दिखाया राजधानी रायपुर की रहने वाली इन 11 छात्राओं ने जो अपने कला और हुनर से  अंतरराष्ट्रीय डांस समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। M Vara Lakshmi द्वारा संचालित ॐ नटराज कला अकादमी के 11 छात्राओं को मलेशिया के कोलालम्पुर में "देश राग" अंतरराष्ट्रीय संस्कृति डांस समाहरो में ॐ नटराज कला अकादमी के 11 छात्राओं में से कुचिपुड़ी में 10 छात्राओं को प्रथम एवं 01 छात्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जो अपने आप मे एक कीर्तिमान रहा। देश के लगभग हर राज्य की  छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया । ICMR मलेशिया के डायरेक्टर द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।